spot_img
spot_img
3 C
New York

Chandauli news : तहसीलदार सदर ने किया कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण

Published:

Chandauli news : नगर पंचायत अंतर्गत पुराने बाजार स्थित कान्हा गौशाला का सोमवार को सदर तहसीलदार अजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही पशुओं की दिए जाने वाले चारे व साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों को गौशाला में मौजूद पशुओं को संतुलित आहार और ठंड के मौसम में उनकी उचित देखभाल करने निर्देश दिया. चेताया कि जो भी कमियां व खामियां हैं उसे दुरूस्त कर लें, अन्यथा अगली बार सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

सदर तहसीलदार अजीत सिंह सोमवार को अचानक नगर स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने गौशाला में तैनात कर्मचारियों से पशुओं की संख्या के बारे में जानकारी ली. कर्मचारियों द्वारा गया कि वर्तमान में गौशाला में 100 मवेशियों को रखा गया है, जिसकी शासन के मंशा के अनुरूप देखभाल की जा रही है. तहसीलदार ने कहा कि गौशाला के अंदर साफ-सफाई रखें और ठंड के मौसम को देखते हुए पशुओं के खानपान पर विशेष ध्यान दें.

ठंड से बचने के लिए पशुओं को बाहर न टहलने न दें. साथ ही काउ कोट पहनाकर उन्हें सुरक्षित रखें. पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाएं और काउ कोट डबल सेट में रखें, ताकि एक भींग जाने के बाद दूसरे का उपयोग कर सके. इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव, लेखपाल हरिशरण समेत कर्मचारी उपस्थित रहे.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय