मिर्जापुर | चुनार क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर पीपा पुल से द्विपुल प्रताप सिंह पुत्र गुरुदत्त सिंह उम्र 17 वर्ष के आसपास बताई जा रही है बीती रात समय 8:30 बजे के करीब युवक पक्का पुल से गंगा नदी में छलांग लगा लिया था वजह हैरान कर देने वाले हैं और आप भी सुन कर हैरान हो जाएंगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी के लड़के की बारात जा रही थी , घर वालो ने उसे बारात में जाने से मना कर दिया था, जिससे नाराज युवक द्विपुल प्रताप सिंह घर से साइकिल से निकलकर सीधा पीपा पुल पर पहुचा , और साइकिल पुल पर ही खड़ी करके गंगा नदी में छलांग लगा दिया , गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बरामद कर लिया गया है .
Latest News