Tuesday, May 30, 2023
टॉप न्यूज़भाजपा विधायक को मिली खुली धमकी, शख्स ने बोला कुछ हुआ...

भाजपा विधायक को मिली खुली धमकी, शख्स ने बोला कुछ हुआ तो घेरकर गोली मारूंगा, ऑडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल..

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर को गोली मारने की धमकी, विधायक को कॉल कर सख्त ने कहा अगर मेरे बेटे को कुछ भी हुआ तो घेरकर गोली मारूंगा ऑडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भदोही । औराई विधान सभा सीट के वर्तमान BJP विधायक श्री दीनानाथ भाष्कर को फोन कर जान से मारने की धमकी मिली | यह धमकी थाना चौरी इलाके के गांव सौरपुर के धीरेंद्र दुबे नामक व्यक्ति ने
फोन करके विधायक को घेरकर गोली मारने की बात कही है। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच तो शुरू कर दी है लेकिन तहरीर का इंतजार की बातें कहीं जा रही हैं। विधायक ने धमकी का ऑडियो भी मीडिया को उपलब्ध कराया है। धीरेंद्र दुबे नामक व्यक्ति ने विधायक को फोन कर अपने बेटे को किडनैप (उठाने)का आरोप लगाते हुए धमकी दी है। बेटे के मामले में न्याय की बात कही है। कहा कि कल से उसके बेटे को उठाया हुआ है। अगर बेटे के साथ कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा। फोन करने वाले ने विधायक को धमकी दी कि अगर बेटे को कुछ हुआ तो घेरकर गोली मारूंगा। ऑडियो में विधायक उससे पूरी बात पूछ रहे हैं लेकिन वह लगातार गोली मारने की धमकी दे रहा है। विधायक समर्थकों की ओर से ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। औराई प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है। वहीं, प्रभारी एसओ औराई विनोद दुबे ने लिखित शिकायत पर काईवाई की बात कही है। लगभग आज 3 बजे धीरेंद्र दुबे द्वारा किया गया कॉल ऑडियो फिर से वायरल हुआ जिसमें यह बताया गया कि वह विधायक जी को इसलिए जान से मारने की धमकी दिया था कि उसका बेटा वापस मिल जाए और उसका बेटा वापस सही सलामत घर पर लौट आया है| और वह अपने धमकी भरे फोन कॉल को स्वीकार करते हुए या बताया कि अगर मैं ऐसा नहीं करता तो उसके बेटे की हत्या हो जाती लेकिन मेरा बेटा सुरक्षित अपने घर पर लौट आया है मैं प्रशासन को आभार व्यक्त करता हूं बाकी जो मुझे सजा मिलनी चाहिए वह प्रशासन मुझे दे सकता है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page