भदोही । पर्यावरण के प्रति जल बचाओ अभियान जनपद भदोही से वाराणसी वाया दिल्ली वाया पुणे वाया मुम्बई शिवनेरी किले तक 2967 किमी साईकिल की यात्रा 25 दिनों करके सुर्खियों में बने रहने वाले 21 वर्षीय गोबिन्द यादव पुत्र रामधनी यादव जिनका महानगर मुम्बई के जगह जगह स्वागत किया गया था लोगो स्नेह प्रेम पाने के बाद आज
वह लौट आये है उनके स्वागत में पर्यावरण प्रेमी के तमाम साथी एक नई पहल एक नई कोशिश से श्याम यादव ,मयंक यादव एवम अन्य साथीगण उनका भदोही रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत कर घर की तरफ प्रस्थान किये ।
जरूर पढ़े