भांवरकोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपराह्न ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद चुनाव की तैयारियों के बावत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिन्हित स्टा़ंग रूम का निरीक्षण किया।बाद में मतगणना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद खण्ड बिकास अधिकारी से स्टा़ंग रूम को सुरक्षित करने के लिए जानकारी लेकर सम्बंधित कमरों का निरिक्षण कर आवश्यक तैयारियों के बावत निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों की तत्काल ब्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने चुनाव में पोलिंग पार्टियों के रवानगी एवं स्थल की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियांं सहित साफ सफाई आदि कार्य समयावधि में पुरी तरह से ब्यवस्थित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिजली, जलापूर्ति आदि ब्यवस्थाओं को हराकर में पूणं करने का निर्देश दिया।इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव दि़वेदी, तहसीलदार , एस ओ भांवरकोल,बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार मौर्य,एडीओ पंचायत अशोक यादव सहित सभी ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।