संवाददाता- आदित्य कुमार (बलिया)
बलिया। जिले में पिछले दिनों पत्रकार रवि आर्य को खबर चलाने पर फोन के माध्यम से आरोपी दुकानदार के पुत्र द्वारा गाली गलौज किये जाने व जान से मारने की धमकी के संबन्ध में अलग- अलग लोगों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये हैं। उसी कड़ी में आदर्श नगरपालिका परिषद रसड़ा के प्रभारी अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने भी अपना मत रखते हुए उक्त कृत्य की कड़ी शब्दों में निन्दा की है । एक प्रेस वार्ता के दौरान वशिष्ठ नारायण सोनी ने बताया कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी होते हैं। वह निशुल्क निस्वार्थ भाव से सच्चे मायने में समाज की सेवा करते हैं। भारतीय संविधान में भी पत्रकार की पत्रकारिता को आजादी मिली है। प्रेस की आजादी पर किसी भी प्रकार का अंकुश उचित नहीं है। पत्रकार रवि आर्य ने नाइट कर्फ़्यू के दौरान खुले दुकानों के संबंध में ही खबर प्रकाशित किए थे, जो विधि के अनुसार सही था। पत्रकार की खबर पर उसके साथ इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। जिसका मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं।
गौरतलब हो कि कोराना महामारी पर नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए नाइट कर्फ्यू सहित अन्य पावबंदियों का रसड़ा नगर में खुल्लम खुला उलंघन करने पर वाराणसी से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता रवि आर्य द्वारा पिछले दिनों खबर प्रकाशित किए जाने पर नगर के एक व्यापारी आशीष गुप्ता पुत्र लवकुश गुप्ता द्वारा पत्रकार को फोन पर गाली-गलौज के साथ- साथ जान से मारने की धमकी दी गयी थी। जिसपर पत्रकार रवि आर्य ने रसड़ा थाने में लिखित शिकायत करते हुए आरोपी दूकानदार पर कठोरतम कार्यवाही की मांग की थी जिसको गंभीरता से लेते हुए रसड़ा पुलिस ने मंगलवार की सायं व्यापारी आशीष गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराआें में मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी हेतु दबिश तेज कर दी है। जिस बाबद रसड़ा न०पा० प्रभारी अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आरोपी दूकानदार के कृत्यों की कड़ी निन्दा की है ।
जरूर पढ़े