धरना के दौरान इस्तिखार अहमद ने कहा कि कोरोना काल में ड्राइवरों को भोजन की व्यवस्था कहीं नहीं है। डीपो द्वारा कैटिंग के माध्यम से भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया जाए ।पंप के प्रतिनिधि ड्राइवरों के साथ बैठकर जा रहे हैं ।इससे कोरोना संक्रमण का भय चालको व खलासी को सता रहा है। अधिकारियों द्वारा 50 गाड़ी कलब्रेशन के लिए खड़ी कराई गई है ।इसको जल्द कराया जाए ।इसके साथ ही डीपों के अंदर बहुत से दूरव्यवस्थाएं बनी हुई है । सभी को दूर किया जाए। इससे हरकत में आए डीजीएम सुमित कुमार मंडल के निर्देश पर इंडियन आयल यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत,अजय अरोड़ा, लक्ष्मण के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सईद ,शेख डबल, यासीन, अमरनाथ, रामभरोस यादव अमीन आदि मौजूद रहे।
जरूर पढ़े