spot_img
spot_img
8.6 C
New York

Ghazipur news: ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से सेना के जवान की मौत

Published:



दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के फूली गांव निवासी सेना के जवान मोहम्मद तौहीद का सोमवार की शाम ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण पानागढ़ पश्चिम बंगाल में मौत हो गई।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी मोहम्मद तौहीद (27) वर्ष 2017 में सेना के आयुध कोर में भर्ती हुए थे जो वर्तमान समय में पानागढ़ पश्चिम बंगाल में नायक (क्लर्क) के पद पर तैनात थे सोमवार की शाम परिजनों को उनके यूनिट के द्वारा टेलीफोन से सूचना मिली कि तौहीद  ड्यूटी के दौरान मूर्छित हो कर गिर गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आनन फानन में परिजन घर से पानागढ़ के लिए रवाना हो गए। दिवंगत जवान के पिता मोहम्मद सफीक  भी सेना के डीएससी कोर मे उड़ीसा में तैनात है सूचना पाकर वह भी पानागढ़ के लिए निकल चुके हैं। तीन भाई बहनों में मोहम्मद तौहीद दूसरे नंबर पर हैं उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और छोटा भाई अभी घर पर ही रहकर पढ़ाई करता है। दिवंगत जवान की शादी 2021 में रोहतास जिले के मौना तराव गांव की जूही परवीन से हुई थी उनको एक पुत्र और एक पुत्री है पुत्र सुएब की उम्र 2 वर्ष तथा पुत्री अनावीया की उम्र 1 वर्ष है। परिजन के अनुसार दिवंगत जवान अभी ईद पर ही घर छुट्टी पर आया था और बीते 16 अप्रैल को ही छुट्टी बीता कर वापस अपने यूनिट ड्यूटी पर गया था।मृत्यु की सूचना पाकर मां और पत्नी का घर पर रो रो कर बुरा हाल है।जवान का पार्थिव शव बुधवार की सुबह घर पहुंचने की संभावना है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय