कमालपुर:चन्दौली धानापुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद पुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले मजदूर मेघा बिंद 55 वर्ष की मंगलवार की सुबह 6:30 बजे के करीब फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते कि प्रह्लादपुर गांव के ईट भट्ठे पर ईट पथाई का कार्य करने पहलादपुर के गरीब मजदूर मेधा बिंद 55 की फावड़े से ईट भट्टे पर सर को धड़ से अलग कर हत्या कर दी गई । इस मामले में हत्या करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया धानापुर पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने की बात कही इस संबंध में धानापुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि प्रहलादपुर निवासी मेधा विन्द की हत्या लखईपुर ग्राम निवासी वीरेंद्र ने फावड़े से कर दी है । जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया जा रहा है। वहीं इस घटना को देखकर ग्रामीणों द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई है । जिसमें वह अभी अचेत अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है । आगे की कार्यवाही की जा रही है