जौनपुर : नौ पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज,गिरफ्तारी वारंट जारी

0
2315
नौ पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज गिरफ्तारी वारंट

जौनपुर : जनपद के बक्सा थाने में सात माह पूर्व पुलिस कस्टडी के दौरान लूट के आरोपित कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी की मौत के प्रकरण में मुख्य दंडाधिकारी कोर्ट ने मंगलवार को तत्कालीन थानाध्यक्ष पर्व कुमार सिंह समेत नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामले में विवेचक क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपित पुलिस कर्मी थानाध्यक्ष पर्व कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, कमल बिहारी बिंद, जितेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, श्वेत प्रकाश सिंह, राजन सिंह, जयशील प्रसाद तिवारी, अंगद प्रसाद चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अपील की थी।

विवेचक ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा कि कई स्थानों पर दबिश देने की बाद भी आरोपितों का पता नहीं चल रहा है। बक्शा थाना क्षेत्र के पकड़ी चक मिर्जापुर निवासी कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी (32 वर्ष)को पुलिस ने एक लूट के मामले में हिरासत में ले लिया था। कड़ाई से पूछताछ के दौरान पुजारी की मौत हो गयी थी। इस मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों ने काफी हंगामा व धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। इस मामले में कृष्ण कुमार के भाई अजय कुमार यादव ने एसओजी टीम, एसओ व हमराहियों के खिलाफ इस आरोप के साथ केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप था कि 11 फरवरी 2021 को 3 बजे दिन पुलिस टीम वादी के घर पर आए।

यह भी पढ़ें : चन्दौली:पत्नी को मौत की नींद सुला पति पहुँच गया थाने,कहा मैंने की है हत्या,मचा हड़कंप

उसके भाई कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी को पकड़कर थाने ले गए। जबकि भाई के विरुद्ध कोई किसी थाने में अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं था। पुलिसकर्मी पुजारी को फर्जी मुकदमे में फंसाने की नीयत से थाने पर बैठाए रखा। रात आठ बजे एसओ व पुलिसकर्मी तलाशी के नाम पर वादी के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर साठ हजार रुपये व सामान उठा ले गए। मना करने पर महिलाओं को गालियां दी। पुन: साढ़े बारह बजे रात एसओजी प्रभारी व एसओ हमराहियों के साथ बोलेरो व मोटर साइकिल से भाई को मेरे घर लेकर आए। मेरा भाई खड़ा नहीं हो रहा था। जोर जोर चिल्ला रहा था कि मां मुझे बचा लो।

पुलिस वाले मुझे जान से मार देंगे। घर पर रखी मोटरसाइकिल भी उठा ले गए। भाई ने तहरीर में बताया कि मैं थाने पर गया तो पुलिस वालों ने भाई से मिलने नहीं दिया। सुबह सूचना मिली कि पुलिस कस्टडी में मेरे भाई की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने मेरे भाई की हत्या की है। वादी की शिकायत पर आरोपित पुलिस वालों के खिलाफ हत्या व लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी बदलापुर को मिली थी।

YouTube video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here