spot_img
spot_img
8.8 C
New York

पेंशनर 70 रुपए में डाक घर में बनवा सकेंगे जीवित प्रमाण पत्र।

Published:

सरकारी एवम प्राइवेट सेवाओं से रिटायर्ड पेंशनरों को अब जीवित प्रमाण पत्र बनाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगेl डाक विभाग में पेंशनरों के लिए विशेष व्यवस्था शुरू की है, इसके तहत वे घर बैठे ही जीवित प्रमाण पत्र बनवा सकेंगेl इसके लिए उन्हें बस अपने नजदीकी डाकघर या डाकीया से संपर्क करना होगाl डाकिया घर पहुंच कर जीवित प्रमाण पत्र बनाने में मदद करेंगे,

इसके लिए ₹70 शुल्क, आधार संख्या, मोबाइल नंबर और पेंशन का विवरण देना होगाl ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित नंबर पर एसएमएस पहुंचेगी और कुछ दिन बाद डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र जारी हो सकेगाl सभी पेंशनर को पेंशन के लिए हर वर्ष नवंबर में बैंक अथवा कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र जमा करना होता है, इसके लिए कोषागार में सुबह से शाम तक बुजुर्गों की लंबी लाइन लगी रहती है। प्रमाण पत्र के अभाव में पेंशन निकालने पर भी रोक लगा दी जाती है।

इस परेशानी से बचने के लिए डाक विभाग ने जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है । वाराणसी डिवीजन के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पोस्ट श्री राजीव कुमार ने बताया कि इसी क्रम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पेंशन और पेंशन भोगी कल्याण विभाग के साथ समझौता किया है जिसके तहत पेंशनर ऑनलाइन तरीके से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं ।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक चंदौली शाखा के शाखा प्रबंधक श्री ओम नारायण गुप्ता ने बताया की यह सुविधा पूरे चंदौली जिले के 188 ग्रामीण डाकघर और 18 उप डाकघरों में दी जा रही है। इसके लिए किसी प्रकार की सरकारी दस्तावेज की जरूरत नहीं रहेगी और ना किसी कार्यालय के चक्कर काटने होंगेl पेंशन भोगी को बस अपने नजदीकी डाकघर या फिर डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करना होगा।

डाकिया और डाक सेवक संबंधित आवेदक के घर पहुंचेंगे और जीवित प्रमाण पत्र जारी करेंगे। पेंशनर, पोस्ट इंफो ऐप पर आवेदन कर डोर स्टेप योजना का लाभ ले सकेंगे । वेबसाइट https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx के जरिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: बिरनो तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने मोटरसाईकिल सवार को मारी जबरदस्त टक्कर,हुई मौत

गाज़ीपुर।  बिरनो थाना क्षेत्र में पिरथीपुर गांव निवासी मगंलवार की सुबह सरसो का खेत देखकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे अधेड़ को तेज...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय