चन्दौली। यूपी के चन्दौली में तेज रफ्तार की कहर देखने को मिली जहां शुक्रवार की देर रात बबुरी थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार अनियंत्रित हो कर नहर की पुलिया से टकरा गया। टक्कर इतनी जोर-दार थी कि मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस, मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आपको बता दें कि घटना शुक्रवार के देर रात की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र निवासी बिपिन अपने घर से खिचड़ी लेकर शाहाबगंज थाना क्षेत्र के करनौल गाँव गया हुआ था और शुक्रवार के रात को ही बाइक से अपने घर वापस जाने के लिए निकला। लौटते वक्त बाइक तेज रफ्तार में थी जिस कारण बाइक नहर की पुलिया से टकरा गया और मौके पर ही बिपिन की मौत हो गयी। वहीं आस-पास के मौजूद लोगों के सूचना पर पहुंची बबुरी पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आवश्यक जानकारी हासिल की। तथा मृतक की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चन्दौली भेज दिया।