110 साल की दादी की दाह संस्कार करके लौट रहे परिजनो की पिकअप में सवार 18 लोग थे,पिकअप व ट्रक की आमने सामने टक्कर में 6 कई मौत एक दर्जन लोग घायल
जौनपुर– जौनपुर वाराणसी राजमार्ग लहंगपुर के समीप आज पिकअप में ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें पिकअप में सवार पांच की घटनास्थल पर मौत जबकि एक की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई,सभी की क्रिटिकल कंडीशन देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है पिकअप में कुल 18 लोग सवार थे परिजन वाराणसी के पिंडरा के एक ढाबे पर परिजन वाराणसी के समीप एक ढाबे पर सभी खाना खाने के बाद जैसे ही नेशनल हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर गाड़ी चलती है वैसे ही सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई इसमें आधा दर्जन की मौत हो गई घटना के बाद घायल ने बड़े सड़क पर चल रहे वाहनों से सहायता मांगी लेकिन किसी ने नेशनल हाईवे पर अपनी गाड़ी रोकने की जहमत नहीं उठाई, उसके बाद किसी तरह से घायल मनोज ने एंबुलेंस और पुलिस को फोन किया उसके बाद राहत और बचाव कार्य किया गया करीब 5 को घायल मनोज ने खींचकर बाहर निकाला।
वीओ-जिले के जौनपुर से वाराणसी राज मार्ग केलहंगपुर के समीप आज भोर में वाराणसी में 110 वर्षीय धन देइ महिला की दाह संस्कार करके पिंडरा में खाने के बाद इनकी गाड़ी आगे बढ़ा ही था वैसे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से मारी टक्कर जिसमे कुल 18 लोग सवार थे जिसमें 5 की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक कि रास्ते मे मौत हो गयी एक कि हालत क्रिटीकल बताई जा रही है जिसको घटनास्थल से वाराणसी के लिये रेफर कर दिया अन्य सभी घायलों का ईलाज जौनपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है वहीं घटना की जानकारी के बाद डीएम मनीष कुमार एसपी राजकरण आइमल्हनी विधायक लकी शहीद तमाम समर्थक व परिजन जिला अस्पताल पहुंच गया वहीं डीएम मनीष कुमार ने कहा कि जांच
कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा ऐलान किया जाएगा वहीं एसपी ने बताया कि घटनास्थल थे
ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है।