चंदौली |अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के तीन विशेष सत्रों का आयोजन कर वरिष्ठ 60 वर्ष से ऊपर महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण किया गया । जिले में तीन सत्र में टीकाकरण महिला कर्मचारी की निगरानी में पूरा किया गया । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने दी। उन्होने बताया कि जनपद में चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में 42, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में 44, मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ (एम.सी.एच.) विंग पं. कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में 25 वृद्ध महिलाओं को लगा टीका |
साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स को प्रथम डोज का टीका 77 लोगों को लगा। साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स को टीके की दुसरी डोज 21 लोगों को लगा। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर को टीके की प्रथम डोज 6 लोगों को लगा। 45-60 वर्ष के लोगों को प्रथम चरण का 347 लोगों को टीका लगा। 60 वर्ष के ऊपर वाले लोगों को प्रथम चरण का 1796 टीका लगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत एक मार्च से 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है | सोमवार को विशेष तिथि आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष टीकाकरण के तहत जनपद में तीन सत्र का आयोजन कर वरिष्ठ महिलाओं का टीकाकरण महिला स्टाफ कर्मियों द्वारा इस खास अवसर पर जनपद में कैंप मोड में वरिष्ठ महिलाओं का टीकाकरण किया गया |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / एनएचएम डॉ आर बी शरण ने बताया कि आज के विशेष सत्र के आयोजन में वृद्धाओं ने जोश और उत्साह के साथ आई | वृद्ध महिलाओं के टीकाकरण की तैयारी एक दिन पूर्व ही कर ली गई थी | विशेष टीकाकरण आयोजन के तहत सत्र स्थल पर इनको किसी तरह की कोई परेशानी न हो सकें |
टीका के बाद वृद्धाओं ने कहा –
नाम हीरा देवी उम्र 65 ने कहा कि बहुत अच्छा लगा देख कर ,आज हमारी बेटियों के हाथ में देश हैं |खुशी होती हैं इनकी तरक्की को देख कर ,टीका के समय चारों तरफ बेटियाँ ही थी डर नहीं लगा |
नाम विमला देवी उम्र 63 बहुत खुशी हुई आज चारों तरफ बच्चिओं को देख कर ,ऐसे भी बेटियाँ ही हम बुजुर्गों का शहर होती हैं | आज ऐसा लगा की देश बहुत आगे बढ़ रहा हैं | टीका लगा तो पता भी चला ,कोई दिक्कत नहीं हुई सब ठीक है |
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े