Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशमिर्जापुरमहिला दिवस पर महिलाओं का हुआ अपमान..

महिला दिवस पर महिलाओं का हुआ अपमान..

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया में महिलाओं की चर्चा हो रही है। जगह-जगह उनका सम्मान किया जा रहा है। लेकिन मिर्जापुर जिले के पड़री क्षेत्र की बात करे तो महिला की संयुक्त टीम अपनी मांगों को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा लेकिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने पत्रक ना लेकर महिलाओं को वहां से भगा दिया जिससे समूह की महिलाओं में रोष व्याप्त है

मिर्जापुर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पड़री क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिखर प्रशिक्षण महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच की संयुक्त टीम द्वारा 7 सूत्रीयमांगो को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी वी0 के0 पंकज को ज्ञापन सौंपा जिसमें 1Vhnd में किशोरियों को टिटनेस का इंजेक्शन व आयरन कीगोली दी जाय। 2- सभी लाभार्थी महिलाओं को परिवार नियोजन के सुविधा सुनिश्चित किया जाए। 3- आयुष्मान प्रधानमंत्री के तहत गोल्डन कार्ड सुनिश्चित कराया जाए 4-वी एच एन डी में किशोरियों एवं महिलाओं का बीएमआई सुनिश्चित किया जाए।5- मातृत्व वंदना योजना का पैसा समय से भुगतान किया जाए। 6- डिलीवरी होने के बाद घर वापस छोड़ने हेतु एंबुलेंस द्वारा पैसे की मांग ना की जाए। 7-कार्य क्षेत्र के सभी गांव में जन्मप्रमाण पत्र निशुल्क उपलब्ध कराया जाए। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पत्रक न लेकर महिलाओ को भगा दिया जिस पर समूह की महिलाओं में रोष व्याप्त है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page