मुहम्मदाबाद (गाजीपुर):स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत कुण्डेसर में मंगलवार के दिन बाबा काशी दास जी का हवन पूजन सैकड़ों श्रद्धालुओं व गगन भेदी नारो व शंख ध्वनि के साथ संपन्न हुआ।काशीदास बाबा का पूजा यादव समाज का बड़ा ही लोकप्रिय एवं पवित्र पूजा की पद्यती है। कराह भण्डारा व पूजन-अर्चन का कार्यक्रम कर्मकाण्डी पंथी गाजीपुर जनपद के मशहूर महराज सुरेन्द्र पंथी के के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पंथी ने अपने हैरतअंगेज कारनामे के दौरान छः बर्षीय बालक को खौलते दूध से स्नान कराया तथा गोहरे से गोहरे पर घर्षण कराके आग उत्पन्न करके उपस्थित दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।पूजन के प्रारम्भिक दौर में परम्परागत तरीके से पंथी जी ने मण्डप की परिक्रमा करके तथा शंख बजाकर बाबा काशी दास तथा वन शक्ति भवानी की पूजन विधि की शुरुआत की। उबलते हुए दूध से स्नान किया।
उसके बाद उन्होंने ने आगामी मौसम की स्थिति, फसल तथा पशुपालन के बारे में बताया।
इस मौके पर धनंजय सिंह, संजय, ममता यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्दा यादव, मनोज पटेल, रणजीत कुमार, ऋषि कांत, छांगुर यादव, झबबूराय,पियुश राय दादा, मोनू राय, इत्यादि ग्रामवासी मौजूद रहे