चंदौली | एक तरफ जहां सरकार द्वारा अभियान चलाकर पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का कार्य किया जा रहा है तथा कई संस्थानों,विद्यालयों द्वारा रैली निकालकर पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है तो वही जिस सभ्य समाज की लोग पूजा करते है तथा जिस संस्थान को लोग मंदिर की संज्ञा देते है उस संस्थान में हरे वृक्षो को काटा जा रहा है जी हां हम बात कर रहे है जिले के शहीदगांव स्थित अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की जहाँ प्रिंसिपल की मर्जी से हरे वृक्षो को काटा जा रहा है|
मिली खबर के अनुसार इस बाबत जब विद्यालय के प्रिंसिपल से पूछा गया तो कहा गया कि सारे पेड़ सूखे थे तो वही विद्यार्थियो का कहना है कि यह बात बिल्कुल गलत है सारे हरे पेड़ थे और तो और विद्यार्थियों ने यहां तक कह दिया कि इन सारे पेड़ो में एक इमली का भी पेड़ था जिस पर फल लगे थे ।
अब ऐसे में सवाल यह है कि इस बात पर कौन कितना सही है यह फैसला तो जिलाधिकारी चन्दौली ही करेंगे ।