मुगलसराय | कोतवाली क्षेत्र के पटनवा गांव में मंगलवार को शाम को 31 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला ससुराल वालों ने विवाहिता को आत्महत्या करने की बात कही जबकि मृतक के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों को प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया पुलिस मामले की जांच कर रही है |
जौनपुर जिले के पनिहार गांव निवासी प्रियंका सिंह की शादी दिसंबर 2015 में पटनवा गांव निवासी शिव शंकर सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह के साथ हुई थी मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिला परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी वहीं मृतक के भाई अजय सिंह का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे वह फोन करके रोती थी और वह पूरी बात बता दी थी जब कभी पुलिस में शिकायत करने की बात आई तो कहते थे समझा दीजिए लेकिन पुलिस में शिकायत मत करिए अजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या की गई है उन्होंने वीडियो जारी करते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की मृतक की एक 4 वर्षीय बच्ची है औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी दीनदयाल पांडे ने बताया कि घटना के संबंध में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है मजिस्ट्रेट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|