कल जहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की धूम रही, वहीं अपनी लाडली पुत्री पल्लवी के बीएसएफ में चयन की सूचना पाकर पत्रकार बसंत लाल श्रीवास्तव का परिवार हर्षित नजर आया। और जैसे ही देर शाम उनको यह जानकारी हुई, अपनी खुशियों इजहार अपने गांव तथा पत्रकार मित्रों से किया।
मीरजापुर। हौसला बुलंद हो तो मंजिल को हासिल किया जा सकता है अभावों में पली बढ़ी और छू लिया आसमान की कहावत को चरितार्थ करते हुए चुनार के पत्रकार बसन्त लाल श्रीवास्तव माता समाज सेविका रेनू श्रीवास्तव की लाडली बिटिया सीमा की रखवाली करेंगी बार्डर सिक्योरिटी फोर्स में चयनित होने के बाद नगर के लोगों का बधाइयों का दौर लगातार चल रहा है बेटी पल्लवी श्रीवास्तव ने बताया की बचपन से ही देश सेवा करने का जज्बा अपने अन्दर पाल रखीं थीं जो अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही साबित हुआ है बी एस एफ में चयन होने का सारा श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनो को दी है बधाई देने वालों में चेयरमैन मंसूर अहमद पत्रकार सरदार रणबीर सिंह अशोक विश्वकर्मा शिवा शर्मा गोपी मिश्रा रामप्रकाश गुप्ता राकेश श्रीवास्तव कविंद्र साहू सम्मी सिंह रणजीत मंडल तालिम कुरैशी जितेंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों ने किया है।