Tuesday, March 28, 2023
एंटरटेनमेंटSatish Kaushik Death : नही रहे खिलाडी कुमार के चंदा मामा सतीश...

Satish Kaushik Death : नही रहे खिलाडी कुमार के चंदा मामा सतीश कौशिक

Satish Kaushik Death : बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक(Satish Kaushik) का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन(Satish Kaushik death) हो गया। उनके दोस्त और एक्टर अनुपम खेर(Anupam Kher)) ने उनके निधन की जानकारी दी। कहा जाता है की अनुपम खेर सतीश के करीबियों में से एक थे.अनुपम ने twitter पर भी मित्र के अचानक से छोड़ जाने के बाद गहरा दुःख ब्यक्त किया है उन्होंने लिखा “जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम

अचानक तबीयत बिगड़ी और कार में पड़ा दिल का दौरा

मिली जानकारी के अनुसार सतीश कौशिक(Satish Kaushik News) का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, कौशिक गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे तभी उनकी तबीयत अचानक से ख़राब हुई और कार में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनका शव गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है खबर है की पोस्टमॉर्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा। सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे. उनके अचानक चले जाने से बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर तमाम नामचीन हस्तियों ने शोक व्यक्त किया.

Also Read : भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के कार्यक्रम में उथल पुथल,पुलिस ने किया लाठीचार्ज,पवन को भी आई चोट

यूपी के cm योगी आदित्यनाथ ने tweet कर शोक संवेदना व्यक्त की

Satish Kaushik Death : बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक(Satish Kaushik) का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन
spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page