रिपोर्ट राहुल पटेल
यूपी के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र कुण्डेसर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अद्भुद नजारा देखने को मिला। शुक्रवार को धूम-धाम से शिव बारात निकाली गई। भूतों की टोली ढ़ोल-नगाड़ों के साथ नाचते गाते बाराती बने। बारात मंदिर प्रांगण में बने मंडप में पहुंची। जहां पर बाबा शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। शिव-पार्वती विवाह को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों के साथ ही सैकड़ों गांव के ग्रामीण पहुंचे थे।
कुडेसर स्थित मंदिर से शिव जी की बारात निकाली गई। भक्तों ने इस दौरान शिव बारात और भूतों की टोलियों पर फूलों की बरसात की। कुडेसर के विभिन्न रास्तों से होते हुए, मंदिर पहुंची। इस दौरान भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे व ठंडाई की व्यवस्था भी की गई थी।
झाकियां बनी आकर्षण का केंद्र
बाबा शिव की बारात में हजारों महिलाएं, पुरुष व बच्चे भक्ती गीतों की धुन पर नाचते-झूमते व जयकारे लगाते नजर आए। बाबा की बारात में , व शिवलिंग समेत नंदी की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। वहीं, बाबा शिव की बारात में गंगा-जमुना तहजीब भी देखने को मिली। हिंदू-मुस्लिम सभी शामिल थे। बारात में घोड़ों का नाच, ढोल व लट्ठमार नाच, शिव तांडव जैसी कला आकर्षण का केंद्र रहा।
चप्पे-चप्पे में तैनात रही पुलिस
शिव बारात में प्रशासन भी चौकन्ना दिखा। चप्पे-चप्पे में पुलिस तैनात रही। इस मौके पर ग्राम प्रधान पप्पू सिंह, संतोष राय , अशोक सिंह, मोनू राय, हरिमोहन पाल,गोलू पटेल,स्वप्निल वरुण शिव-पार्वती की आरती की। विवाह संपन्न होने के दौरान बाबा की बारात का समापन शिव मंदिर के लिए क्षेत्र घूमते हुए हुआ।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…