गाजीपुर:नोनहरा थाना अंतर्गत तिलाड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय रीता देवी पत्नी केदार राम की हत्या से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह शव मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। फोर्स के साथ पहुंचे एसपी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने घटनास्थल की तफ्तीश की । बताया जाता है कि मृतका बृहस्पतिवार की रात घर से गायब हो गई थी जिस की लाश शुक्रवार की सुबह तिलाड़ी नहर के पास धारदार हथियार से हत्या की हुई मिली। कपड़ो की हालत से रेप की आशंका भी जाहिर की जा रही है। फिलहाल पति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Updated:
क्राइममहिला की हत्या से सनसनी मौके पर पहुंचे एसपी
महिला की हत्या से सनसनी मौके पर पहुंचे एसपी


Latest News