मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के सूर्यवार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मां की मौत बेटी हुई घायल घटना के सम्बंध में बताया गया शुक्रवार को सुबह रामकिशुन की पत्नी मृतक अनीता देवी उम्र 42 वर्ष अपनी तीन पुत्रियों रीना उम्र 20 वर्ष , निशा उम्र 18 वर्ष , ऊषा 15 वर्ष से घर से 100 मीटर की दूरी पर सिवान में भूसा ढो रही थी तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृतक अनीता देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जब की रीना उम्र 20 व निशा उम्र 18 वर्ष गम्भीर रूप से झुलस गई आनन फानन में ग्रामीण व परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज जारी है



