कमालपुर:- स्थानीय क्षेत्र मे शनिवार को प्रातः तेज आकाशी बिजली आंधी और पानी आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वही इकबालपुर गांव में घासी यादव की भैंस जो कि दरवाजे पर बंधी थी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ आंधी तूफान से विद्दुत आपूर्ति प्रातः पांच बजे बन्द कर दी गई तथा जलनिगम से से मिलने वाली सप्लाई नही मिलने से लोग घरों से निकल कर कोरोना महामारी को दर किनार करते हुए भीषण गर्मी तेज धूप उपर से विद्दुत सप्लाई और जल सप्लाई दोनों बंद हो गई। रमज़ान का महीना चल रहा है। पानी औंर विद्दुत विभाग के तानाशाही रवैया से लोग ऊब कर घरों से बाहर अपने मकानो के छतों पर गर्मी से निजात के लिए निकल गए तथा पानी के लिए हैण्डपम्पों पर बाल्टी लेकर भीड़ लगायें थे। सबसे आश्चर्यजनक देखने को तब मिला कि मोबाइल फोन के टावर गायब हो गए। घरों मे कैद एक दूसरे का सम्पर्क टूट गया। ऐसी हालात मे यह देखने को मिल रहा है कि जनता यही बार बार चिल्ला कर कह रही थी कि सबकी जड़ सरकार है जो पग पग पर जनता को दुःखे देने का काम कर रही है ।
Updated:
उत्तर प्रदेशखराब मौसम एवं आंधी तूफान से जनपद में जनजीवन त्रस्त
खराब मौसम एवं आंधी तूफान से जनपद में जनजीवन त्रस्त


- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े
Previous article
Latest News