Tuesday, May 30, 2023
गाज़ीपुरगाजीपुर: बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से युवती को गंवानी पड़ी...

गाजीपुर: बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से युवती को गंवानी पड़ी अपनी जान

गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के वैदवली गांव में बुधवार की सुबह जमीन पर गिरे करेंट प्रवाहित 11 हजार लाइन के तार की जद में आने से एक युवती की मौत हो गई। इस दुर्घटना से लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार वैदवली गांव निवासी फूलचंद राजभर की पुत्री ऊषा राजभर (25) रोज की तरह आज सुबह भी करीब 8 बजे खेत में चारा काटने के लिए जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में गिरे करेंट प्रवाहित 11 हजार लाइन की जद में आ गई। करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गई। लोगों ने विभाग को सूचना को देकर तत्काल आपूर्ति बंद कराई। ग्रामीणों की मदद से परिजन युवती को मऊ स्थित निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो गया। उनका कहना था कि ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों द्वारा तीन दिन पहले विभाग को तार गिरने की सूचना दी गई थी। बावजूद इसके उसे दुरुस्त नहीं कराया गया। विभागीय लापरवाही की वजह से युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page