spot_img
19.9 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: फिल्मी स्टाईल में किया गया अपहरण का भांवरकोल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

रिपोर्ट राहुल पटेल



गाजीपुर।  खबर गाजीपुर के भांवरकोल से जहां अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 8 अगस्‍त को थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह पुलिस बल के मलिकपुरा मोड़ से युवक की गाड़ी में जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर घायल कर उसका अपहरण कर चले गये इस सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम में सूचना मिली कि एक ब्रेजा गाड़ी बिना नम्बर की अमरुपुर से होते हुए कनुआन की तरफ जा रही है,जिसमें कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं. इस सूचना पर थानाध्यक्ष भाँवरकोल मय हमराह कनुआन की तरफ से धनेठा वाली रोड पर आ गये कि धनेठा और कनुआन के मध्य रोड के सामने से एक ब्रेजा गाड़ी बिना नम्बर की आते हुए दिखाई दी. जिसको रोककर चेक किया गया तो तीनों अपहरण कर्ता मय अवैध असलहा के व अपहृत/पीडित के मिले. जिन्हें गिरफ्तार किया गया एंव अपहृत/पीडित को तत्काल हास्पिटल भेजवाकर प्राथमिक उपचार कराते हुए जिला चिकित्सालय भेजा गया. गिरफ्तार अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तग में नन्दू राय उर्फ जयप्रकाश राय पुत्र विजयबहादुर राय निवासी ग्राम सोनाड़ी थाना भांवरकोल, धर्मेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व. हरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बेटावरकलाँ थाना जमानिया, पीयूष राय पुत्र संजय राय निवासी ग्राम टिसौरा थाना जमानियां शामिल है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बाढ़ पीड़ितों में तहसीलदार ने वितरित किया राहत सामग्री

संवादाता सुनिल सिंह गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में तहसीलदार रामजी ने बाढ़ प्रभावित सेमरा और मुबारकपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय