मुहम्मदाबाद थाना कोतवाली अंतर्गत मुहम्मदाबाद की सभासद सितारा देवी की बहु, नेहा भारती की 26 जुलाई 24 को सामान्य डिलिवरी के बाद उनके नवजात शिशु की मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में हंगामा मच गया, और लोग अस्पताल में इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉक्टर ईराज रजा ने तुरंत जांच का आदेश दिया। आज स्थानीय क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनिता पहल ने राजकीय महिला चिकित्सालय का दौरा किया और घटना की पूरी जांच की।
सीओ विनिता पहल ने अस्पताल के स्टाफ से बातचीत की । जांच के दौरान महिला चिकित्सक उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि डिलिवरी के समय क्या हुआ था। उन्होंने अस्पताल में मौजूद असुविधाओं और प्रक्रियाओं की भी बारीकी से जांच की। लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि जांच के बाद क्या रिपोर्ट सामने आती है। प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अगर कहीं कोई लापरवाही हुई है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
- Advertisement -