मिर्जापुर | 3 जनवरी से चल रहे रामपुर घाट पक्का पुल की मांग को लेकर क्रमिक अनशन के आखीरी दिन भारी सख्या मे लोग रामपुर घाट पर इकठ्ठा हुए, इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य 96वार्ड 2 के प्रत्याशी विजय मिश्र ने बताया की ये आंदोलन तब तक नही रुकेगा जब तक पक्का पुल का निर्माण न हो जाए!साथ ही भदोही एवं मिर्जापुर जिला के युवाओ से अपील किया की अगले आंदोलन मे साथ दे!
सभा की अध्यक्षता कर रहे विभूति नारायण सिंह ने बताया की यदि हमारी मांगो को पूरा नही किया और ऐसे ही यदि ताल मटोल चलती रही तो जल्द ही जीटी रोड को जाम करेंगे,
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के साथी और जय शंकर मिश्र, अनिल पांडेय, और भारी संख्या मे सर्व समाज जनहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे|
जरूर पढ़े