Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीकाशी कोतवाल एवं बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद के साथ नए जिलाधिकारी ने...

काशी कोतवाल एवं बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद के साथ नए जिलाधिकारी ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की

चंदौली: जनपद में नए जिलाधिकारी ने अपना पदभार ग्रहण करने से पूर्व बाबा विश्वनाथ तथा शहर कोतवाल श्री भैरव नाथ के दर्शन किए तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री भैरव नाथ के दर्शन करते नए जिलाधिकारी संजीव सिंह
गौरतलब है कि उ०प्र० शासन के नियुक्ति अनुभाग ने साल 2020 के अंत में भूतपूर्व कार्यरत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को उनके पद से स्थानांतरित कर मथुरा के लिए नियुक्त कर दिया। इसी कड़ी में जनपद के नए जिलाधिकारी के रूप में संजीव सिंह को नियुक्त किया गया। जो कि पहले फतेहपुर जिले में कार्यरत थे। परिणाम स्वरूप शुक्रवार दिनांक 9 जनवरी 2021 को नए जिलाधिकारी ने बाबा विश्वनाथ तथा जनपद शहर कोतवाल श्री भैरवनाथ के दर्शन कर जिले की बागडोर अपने हाथ में ले ली।
बाबा के आशीर्वाद के बाद नए जिलाधिकारी अपनी कुर्सी पर

           नए जिलाधिकारी बताया गया कि “जिला प्रशासन प्राथमिक आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण, शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी एवं निष्पक्षता से प्रदान कराने जनपद में विकास एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से आगे बढ़ाना इत्यादि के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इसके साथ ही उन्होंने नए कैलेंडर वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं कामनाओं के साथ जनपद वासियों का आभार व्यक्त किया।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page