मीरजापुर। ग्राम सभा सीखड़ जिला मीरजापुर के दलित रामदुलार के चौथे पुत्र डॉ विनोद कुमार का चयन सीनियर वैज्ञानिक के पद पर वानिकी विभाग में हुआ है।इसके पूर्व उनका चयन आयुष मंत्रालय में जूनियर वैज्ञानिक के पद पर हुआ था। डॉ विनोद बचपन से ही मेधावी रहे उनकी प्रारंभिक शिक्षा भदोही में हुई तथा उच्च शिक्षा बनारस हिन्दू विश्व
विद्यालय से संपन्न हुई उन्होंने बी एच यू से स्नातक, परास्नातक तथा पीएचडी की डीग्री प्रथम श्रेणी में हासिल की उनके पिता रामदुलार और माता श्रीमति मालती देवी ने अपने पांचों पुत्रों की शिक्षा दिक्षा हेतु भदोही में कालीन बुन कर पूरी की ।सभी पुत्रों ने भी उनका पूरा सहयोग किया स्वयं डॉ विनोद भी पारिवारिक मजदूरी करके तथा ट्यूशन पढ़ाकर अपना लक्ष्य हासिल किया इनका पूरा परिवार शिक्षित है।पिता जी स्नातक रह चुके है ।बड़े भाई संजीव कुमार काशी विद्यापीठ में पीएचडी कर रहे है ,दूसरे भाई राजीव खेती बाड़ी करते है ,तीसरे भाई मनोज कुमार
जूनियर इंजिनियर है और सबसे छोटे भाई यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए है ।
जरूर पढ़े