40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलाधिकारी संजीव सिंह ने जन आरोग्य मेले का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जन आरोग्य मेले का किया शुभारंभ

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

नौगढ। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह ने रविवार को अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां के परिसर में करके स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शुमार मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला को कोरोना महामारी काल में 9 महीने से प्रभावित रखा गया था। जिसका पुनः शुरूआत रविवार से किया गया। जिसमे कुल 117 मरीजो का कोरोना जांच करके उनमे से 91 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में एक ही परिसर में निःशुल्क आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व एलोपैथ ईलाज व जांच की निःशुल्क सुविधा मुहैया कराई जा रही है।जिसमे सामान्य बीमारियों का स्थानीय स्तर पर ही व गंभीर मरीजो को जिला व मंडल स्तरीय अस्पतालो में भेजकर ईलाज की बेहतर सुविधा देय है।
उन्होने अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ का सघन निरीक्षण भी किया। और जिम्मेदारानो को निर्देशित किया कि अस्पताल व परिसर की नियमित साफ सफाई कराया जाना सुनिश्चित रखा जाय।
उन्होने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में लगाए गये सभी स्टालो व ओपीडी दवा भण्डार कक्ष लैब चिकित्सक कक्ष दवा वितरण कक्ष चिकित्सक कक्ष ईत्यादि का भी निरीक्षण करके मौजूद मरीजो से आवश्यक पूछताछ भी किया।
अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डा अवधेश कुमार सिंह पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 91 मरीजो व 26 स्वास्थ्यकर्मियों का कुल 117 का कोरोना जांच भी किया गया।
आरोग्य मेला में आए 91 मरीजो का बीमारी के अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा ईलाज किया गया। जिसमे 2 मरीजो में गंभीर बीमारी होने से उन्हें ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ के लिए रेफर किया गया।
बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 6 गर्भवती महिलाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यक दवा एवं परामर्श दिए जाने के साथ ही 22 लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डा अतुल कुमार गुप्ता पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन नीरज सिंह पटेल सहित डा गंगाराम भारती डा राजू पटेल डा दिनेश कन्नौजिया डा. आर यन यादव बी पी यम अरविंद कुमार बी सी पी यम जयप्रकाश स्टाफ नर्स स्नेह लता बसंती एनम सारिका शाह सुशीला पूनम ईत्यादि मौजूद रहे।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page