लखनऊ– उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मुख्य यानी वार्षिक बोर्ड परीक्षा समय-सारिणी की घोषणा कर दी गई है। यूपीएमएसपी द्वारा जारी आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं।
जहां यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा हिंदी विषय के साथ शुरू होगी तो वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय के साथ होगी। वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा शुक्रवार, तीन मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय के साथ खत्म होगी तो वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा चार मार्च को रसायन विज्ञान यानी कैमिस्ट्री और समाज शास्त्र के पेपर के साथ समाप्त होगी।
परीक्षा दो पालियो मे कराई जाएंगी,पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 तक तथा दुसरी पारी दोपहर 2 बजे से सायं 5:15 तक रहेगी। युपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं मे कुल 58.67 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे है
यह भी मालुम रहे कि प्रायोगिक परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरु होकर 5 फरवरी तक दो चरणों मे संपन्न होंगी
आदर्श दुबे(जिला ब्युरो मिर्जापुर)