Chandauli news : जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को सदर तहसील स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में भाजपा सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांगे्रसजनों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा। साथ ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीएचयू की छात्रा आईआईटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा दिलाए जाने और महिलाओं के साथ आएदिन हो रहे आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। अपराधी बेखौफ होकर दिन प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। एनसीआरबी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में भारत में पहले स्थान पर है। इसी रिर्पोट के अनुसार भारत में होने वाले 15 फीसद अपराध उत्तर प्रदेश में होते हैं। कहा कि बीते दो नवंबर को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आईआईटी बीएचयू की छात्रा की तीन भाजपा के युवाओं ने बेखौफ होकर जबरन गन प्वाइंट पर नग्न वीडियो बनाया। उसके साथ दुष्कर्म किया। उनकी पहचान होने के बावजूद उन्हें बचाने के नियत से मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार में भेज दिया गया। यही नहीं आरोपियों की पहचान के बाद उन्हें गिरफ्तार करने में दो महीने लग गए। इसपर प्रश्न चिह्न लगना स्वाभाविक है। यदि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का इस मामले में दबाव नहीं होता तो शायद ही आरोपी पकड़े जाते। दुर्भाग्य है कि यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की है। इस घटना को अंजाम देने वाले भाजपा के पदाधिकारी रहे हैं।
कांगे्रसजनों ने मांग किया कि प्रदेश में महिला सुरक्षा को सुरक्षित किया जाए। वाराणसी की बेटियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना के लिए देश की बेटियों से मांफी मांगे। इस मौके पर डा. नारायणमूर्ति ओझा, मधुराय, रामजी गुप्ता, शिवेंद्र मिश्रा, तौफीक खान, शरफराज खान, रजनीकांत पांडेय, आनन्द शुक्ला, राहुल सिंह, शशिनाथ उपाध्याय, सत्येंद्र उपाध्याय, इंद्रजीत मिश्र, परमानंद पटेल, सिराजुद्दीन भुट्टो, शाहिद तौसीफ, संजय मिश्रा, डा.रामाधार जोसेफ, विनोद सिंह, सीता देवी, ज्योति देवी, राधेश्याम यदुवंशी, आजम खां, हमीर शाह, ज्ञान प्रकाश तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।