पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसनी में कक्षा 8 में 69 बच्चे हैं। जिसमें मात्र 18 बच्चे ही विद्यालय आए थे। वही विद्यालय में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार गौतम, वीरेंद्र भारती, विनोद कुमार, रणवीर,सविता सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से पहले ही सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं अभिभावकों की तरफ से मात्र 18 सहमति पत्र दिए गए। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सोमवार व बृहस्पतिवार को कक्षा 6, मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा 7 ,बुधवार व शनिवार को कक्षा 8 के 50% बच्चों को एक-एक दिन विद्यालय में आकर पठन-पाठन करना है। वही कम अपोजिट विद्यालय धुस खास मैं भी 15 बच्चों का नामांकन हुआ है जिसमें 8 बच्चे उपस्थित रहे। इसके साथ ही सभी अध्यापक मौजूद रहे। हालांकि कई महीनों से बंद पड़े स्कूलों में बच्चे पढ़ने के लिए उत्साहित दिखे।
जरूर पढ़े