39 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशमिर्जापुरजनपद में होटल कोणार्क ग्रैण्ड के प्रांगण मे बजट पर चर्चा"गोष्ठी" सम्पन्न...

जनपद में होटल कोणार्क ग्रैण्ड के प्रांगण मे बजट पर चर्चा”गोष्ठी” सम्पन्न हुयी।

spot_img
Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

मीरजापुर | नगर पश्चिमी मे होटल कोणार्क ग्रैण्ड के प्रांगण मे बजट पर चर्चा”गोष्ठी” सम्पन्न हुयी। गोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रूप मे पार्टी के यशश्वी मा.जिलाध्यक्ष श्री बृजभूषण सिंह जी रहे। मा. जिलाध्यक्ष जी के नेतृत्व मे गोष्ठी मे उपस्थित सभी प्रबुद्धजनो ने देश के लोकप्रिय,यशश्वी मा. प्रधानमन्त्री मा. मोदी जी को लोक कल्याणकारी एवं सर्वस्पर्शी बजट प्रस्तुत करने के लिये हृदय से आभार प्रकट किया और मा. मोदी जी को भेजे जाने वाले अभिनन्दन पत्र पर बजट के समर्थन में हस्ताक्षर किया। गोष्ठी की अध्यक्षता मेरे द्वारा एवं संचालन मेरे नगर उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम संयोजक श्री गौरव बर्नवाल के द्वारा किया गया।

गोष्ठी मे पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्री श्याम प्रकाश दूबे और जिला मन्त्री श्री गौरव उमर की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान होटल के ऑनर इंजीनियर श्री राहुल बर्नवाल,सेमफोर्ड स्कूल के प्रबन्ध निदेशक इंजीनियर श्री विवेक बर्नवाल,डा. सुनील सिंह,डा. जे.के.जायसवाल,श्री रोहित त्रिपाठी,श्री अभय केशरवानी,श्री अश्वनी गुप्ता एवं दर्जनो की संख्या मे शिक्षक,वकील और ब्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page