- Advertisement -
मिर्जापुर-सोशल मीडिया पर पुलिस थाने का अवैध वसूली लिस्ट हुआ वायरल। सोशल मीडिया पर वायरल अवैध वसूली की लिस्ट वायरल होते ही थाने के महकमे पर हड़कंप मच गई सोशल मीडिया पर वायरल की गई लिस्ट अदलहाट थाने की बताई जा रही है।दावा किया जा रहा है कि पशु कटान डीजल, पेट्रोल चोरी, गाजा बिक्री और ओवरलोडिंग गिट्टी बालू आदि अवैध कार्यों के बदले पुलिस के जेब में प्रतिमाह 20 लाख से अधिक जा रहे हैं ऐसे मामलों को नूतन ठाकुर ने लिस्ट को ट्वीट कर निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है
- Advertisement -