वाराणसी – मंडुआडीह थाना अंतर्गत महमूरगंज क्षेत्र में स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में लगभग 5:30 बजे के करीब भीषण आग लगने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी।आग लगने की सूचना मिलते ही मरीजों को क्षतिग्रस्त इकाई से हटवाते हुए सभी को सकुशल सुरक्षित बचा कर आईसीयू में भर्ती कराया गया।
मिली ख़बर के अनुसार हॉस्पिटल में आग लगने की वजह इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट बताया जा रही है, आग बुझाने को लेकर हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने ही स्वयं कड़ी मशक्कत की परंतु उनके जद्दोजहद के बाद भी जब आग पर काबू नही पाया गया तो दमकल विभाग को सूचना दी गयी।सूचना मिलते ही कुछ ही समय पर 6 गाड़ी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने में सफल हुई साथ ही आग बुझाकर मरीजों को खिड़की के रास्ते निकाला गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से धुंआ इतना ज्यादा था कि किसी को कुछ पता ही नहीं चल रहा था कि क्या हो रहा है,फायर ब्रिगेड द्वारा सबको सकुशल बचा लिया गया।