गाजीपुर: नगरपालिका परिषद गाजीपुर को गर्मी के दिनों में राहगीरों के बीच शीतल पेय-जल आपूर्ति हेतु स्थापित अत्याधुनिक परन्तु समुचित देख-रेख के अभाव में तकनीकी गड़बड़ी के कारण लगभग विगत् कई माह से बिगड़कर शोपिस बनें पेयजल संयंत्रों को बनवाने का कार्य आरंभ करना ही पड़ा, इनके बनायें जाने से आम-जनमानस एवं सड़क पर अपनी रोजी-रोटी चला रहे ठेला,खूमचा, आटो चालक एवं पटरी व्यवसायियों, स्कूली बच्चों में खुशी व हर्ष की लहर व्याप्त है इसके चलते सभी नगरवासी राहत का अनुभव कर रहे हैं, बताते चलें कि विगत् 10 मार्च को साई मंदिर स्थित पेय- जल संयंत्र के पास प्यास से जूझ रही एक वृद्ध महिला को पेयजल संयंत्र के पास निराश खड़ा हुआ देख व उसकी इस शिकायत पर कि मैं काफी देर से इस नल के पास पानी की आस में खड़ी हूं मुझे कोई पानी पिला दें अन्यथा प्यास की वजह से मेरी जान जा सकती है उस लाचार महिला को अविलंब शीतल जल पिलाकर उसकी मदद करने उपरांत जब युवा समाजसेवी व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ नगर के विभिन्न अंचलों में करोड़ों रूपए की लागत से नगरपालिका परिषद गाजीपुर द्वारा स्थापित ऐसे तमाम पेयजल संयंत्रों के करीब जाकर इसका जायजा लिया तो उन्हें सभी संयंत्र बंद पड़े मिले व नगरवासियों ने भी इस समस्या को अवगत कराया तो इसे गंभीरता से लेते हुए जनहित में श्री उपाध्याय ने इस समस्या को लिखित रूप से तैयार कर शासन-प्रशासन के साथ ही नगरपालिका परिषद गाजीपुर के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और चेतावनी भी दी कि यदि अविलंब इन पेयजल संयंत्रों को तकनीकी रूप से सही नहीं कराया गया तो इसके विरोध में वे नगरवासियों सहित छात्रसंघ के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे, इनके प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन एवं नगरपालिका प्रशासन के संयुक्त प्रयास से अब नगर के विभिन्न अंचलों में स्थापित पेयजल संयंत्रों के मरम्मत का कार्य आरंभ कराया जा चुका है इस पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री दीपक उपाध्याय ने जनपद के समस्त नागरिकों एवं छात्र समुदाय की तरफ से प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद को साधुवाद देते हुए आभार प्रकट किया एवं आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी यदि जनहित से जुड़े किसी मुद्दे को प्रशासन तक पहुंचाया जाय तो इसी तरह उसका भी समाधान किया जाना चाहिए।
Updated:
गाज़ीपुरसमाजसेवी के प्रयास से बिगड़े पड़े पेयजल संयंत्रों को सही करने का...
समाजसेवी के प्रयास से बिगड़े पड़े पेयजल संयंत्रों को सही करने का काम नगरपालिका परिषद द्वारा शुरू हुआ


Latest News