भांवरकोल। पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद राजीव दि़वेदी के निर्देश पर स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जिला बदर शातिर अभियुक्त गोलू राय उर्फ अंकित राय निवासी ग्राम कनुवान को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भांवरकोल शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला बदर एवं अन्य अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी वह जिलाबदर गोलू राय उफं अंकित अपने गांव के सस्ते गल्ले की दुकान पर बैठा है।इस सूचना पर थाने के उपनिरिक्षक सुरेंद्र दूबे मय हमराही राजेश पाण्डेय के साथ कनुआन पहुंच उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। एस ओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर गाजीपुर, बलिया के विभिन्न थानों में 5 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Latest News