मतदाता सूची से ग्रामीणों का नाम गायब मचा हड़कंप,बीते बीस दिन पूर्व मतदाता सूची में छेड़छाड़ को लेकर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपे थे ग्रामीण
जिलाधिकारी साहब आखिर कैसे गायब हो गई मतदाता सूची से नाम पूछ रही जनता
रोहनिया/-काशी विद्यापीठ विकास खंड के ग्राम पंचायत देल्हना के लगभग 64 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 20 मार्च को मतदाता सूची में छेड़छाड़ को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय सहित गांव की सड़कों पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे थे ग्रामीण।आखिर कैसे मतदाता सूची से नाम हुआ गायब बताइए साहब पूछ रहे ग्रामीण।शनिवार को उक्त ग्राम पंचायत के प्रधान प्रत्याशी महेश कुमार सिंह उर्फ चुन्ना को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह आनन-फानन में काशी विद्यापीठ ब्लाक पहुंचे और खंड विकास अधिकारी विद्यापीठ से मिलकर नई मतदाता सूची मैं नाम गायब होने की बात कही जिस पर खंड विकास अधिकारी काशी विद्यापीठ में मामला निर्वाचन आयोग का बताते हुए विकास भवन सीडीओ कार्यालय जाने का आदेश दिया वह पीड़ित ग्रामीणों का कहना रहा कि कुछ अराजक तत्व पहले से ही हम लोगों का नाम कटवाने के लिए लगे हुए थे जिसकी जानकारी होने पर हम लोगों ने इसका विरोध करते हुए जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा को शिकायत पत्र देकर हम मतदाताओं का नाम जिस स्थिति में है यथास्थिति कायम रखने का गुहार लगाया था लेकिन हम लोगों के प्रार्थना पत्रों का संज्ञान नहीं लिया गया जिसका जीता जागता प्रमाण हम लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिखा दिया गया है अराजक तत्वों ने हम लोगों का नाम देल्हना गांव से कटवा कर देउरा धनपालपुर में ले जाना चाहते थे जिस के संबंध में हम लोगों ने शिकायत किया था लेकिन उसके बाद भी हम लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब हो गया।वही ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग पुश्तैनी से इसी गांव में रहते हैं और इसी गांव से राशन लेते हैं और यहीं पर हर बार चुनाव में मतदान भी करते हैं इस बार हम लोग साजिश का शिकार हुए हैं जिलाधिकारी वाराणसी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों ने मांग किया है कि यथास्थिति हम लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए।