मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्रीय सचिव शिवप्रकाश द्विवेदी के निधन से जिले के प्रबुद्धजन, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग सहित ब्राह्मण समाज शोक ग्रस्त हो गया है।
शिवकुमार द्विवेदी लगभग 10 साल पहले विन्ध्याचल मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक के पद यहां रहे हैं। स्व द्विवेदी बथुआ मुहल्ले के निवासी तथा श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे स्व प्रभाकर पांडेय के दामाद थे ।
स्व द्विवेदी के बड़े भाई श्री जयप्रकाश द्विवेदी वर्ष ’78 में यहां सिंचाई विभाग के मेजा बांध प्रखंड में सहायक अभियंता थे। एशिया के सबसे बड़े दूसरे इस बांध का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण में इनका योगदान था। श्री जयप्रकाश द्विवेदी सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता पद से तीन साल पहले सेवा निवृत्त हुए है। इन्हीं के साथ रहकर स्व शिवप्रकाश द्विवेदी स्थानीय राजकीय इंटर कालेज में पढ़ते भी रहे।
व्यापक रूप से लोगों से जुड़े स्व द्विवेदी का निधन 10/5 को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी मेडिकल कालेज में निधन हुआ। वे 13 अप्रैल को विभिन्न जनपदों के दौरे के बाद जब प्रयागराज लौटे तब उन्हें सांस की दिक्कत महसूस हुई। उन्हें भर्ती कराया गया लेकिन नियति की क्रूरता के अंततः शिकार हो गए। वे 55 वर्ष के थे। अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रियों एक पुत्र छोड़ गए हैं।यहां शिक्षा विभाग में बतौर JD शिक्षा के उन्नयन के लिए किए गए उनके कार्यों की सराहना स्थानान्तरण के बाद तक होती रही। शिक्षा विभाग के विभिन्न संस्थानों, सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। यहां के ब्राह्मण समाज संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सीता हॉस्पिटल के संचालक डॉ एस एन पाठक हैं, उनके अनुसार स्व द्विवेदी अधिकारी के साथ सनातन संस्कृति के श्रेष्ठ ज्ञाता तथा अत्यंत धर्मनिष्ठ व्यक्ति थे। डॉ पाठक ने बताया कि उनका पूरा संगठन शोक विह्वल भाव से श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है।
जरूर पढ़े