मिर्जापुर। ज्ञातव्य हो कि दिनांक 08.05.2021 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहरपुर बेदौली निवासी दिलीप कुमार उर्फ मिन्टू (वादी) द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई कि वादी अपनी पत्नी आशा देवी और दो पुत्रों आयुष उम्र करीब-04 वर्ष व पीयूष उम्र करीब-02 वर्ष के साथ बाहर सोया था कि समय करीब 02.00 बजे रात्रि में नींद खुलने पर आयुष वहां नहीं मिला। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा संख्या-95/2021 धारा 363 पंजीकृत किया गया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर, सम्बन्धित को घटना की गहनता से जांच कर यथाशीघ्र बरामदगी करने के लिए निर्देशित किया था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के लगातार प्रयास एवं मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी सदर के सतत् पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को देहात, एसओजी, स्वॉट, फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा अपहृत बालक की खोज में अथक प्रयास करते हुए पूछताछ एवं पतारसी सुरागरसी जारी थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार आस-पास के क्षेत्रों व संदिग्ध स्थानों पर बृहद स्तर पर खोज एवं जांच की जा रही थी कि पुलिस द्वारा की जा रही सघन छानबीन से दबाव में आकर अपहरणकर्ता ने अपहृत बालक आयुध उपरोक्त को दिनांक 09/10.05.2021 की रात्रि में उसके घर के पास बाग में छोड़ दिया। अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।