मनिहारी/गाजीपुर:- घटना थाना शादियाबाद क्षेत्र अंतर्गत दबंगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी के पूर्व प्रभारी की कार का शीशा तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया । चिकित्साधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज कराया है ,पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास में जुटी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी के पूर्व प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की रविवार कि रात्रि ग्राम सभा खड़बा निवासी रामजी सिंह के घर निमंत्रण पर अपने कार से गए थे। उनके घर कार पार्क करने की जगह नहीं थी तो काली माता की मंदिर के पास गाड़ी खड़ा करके खाना खाने चला गया। जब वापस आया तो देखा कि, हमारी कार के आगे शीशा टूटा हुआ है। जिसकी सूचना थाना शादियाबाद , और चौकी हंसराजपुर की पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दिया। पुलिस ने लोगों से पूछ- ताछ किया फिर चले गए। आज थाना शादियाबाद अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया गया है। स्वास्थ विभाग के चिकित्सा अधिकारी के साथ इस तरह की घटना होना बहुत ही शर्मनाक है।
- Advertisement -
- Advertisement -