spot_img
19.5 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: डेढ़ करोड़ के अवैध गांजे के साथ दो संगे भाई अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

गाजीपुर । पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, सरकारी मूल्य के हिसाब से लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए मूल्य के अवैध गांजे की खेप को एक कंटेनर में छिपाकर ले जाया जा रहा था, जिसे चेकिंग के दौरान गाजीपुर पुलिस ने बरामद किया है।

एसपी गाजीपुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर के इस बरामदगी की पुष्टि की और बताया कि गाजीपुर में भांवरकोल थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक टाटा कंटेनर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध रूप से छिपाकर गांजे की खेप ले जाई जा रही थी, जिसमें वाराणसी के निवासी दो शातिर तस्कर विष्णु पाठक और रविशंकर पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक, ग्राम वीरसिंहपुर, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी जो रिश्ते में सगे भाई हैं, और साथ में ही मिलकर अवैध तस्करी का काम करते हैं। इन्होंने पूछताछ में जानकारी दिया है कि ये गांजा तेजपुर रोड, असम से बिक्री के लिए सुल्तानपुर यूपी ले जा रहे थे, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ अनुमानित है। इन दोनो को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके पूरे नेक्सस की छानबीन की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और हेड कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव शामिल रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR
Previous article
Vc khabar cha ndauli रिपोर्ट प्रभात सिँह परिषदीय अनुदेशक कल्याण के ब्लाक अध्यक्ष बने नत्थू यादव कमालपुर विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कुसमी में नियुक्त शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक शिक्षक नत्थू यादव को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन का धानापुर का ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है । वही कम्पोजिट विद्यालय विरना में नियुक्त सुजीत पाण्डेय को ब्लाक महामंत्री बनाया गया । एवम महिला प्रकोष्ठ की ब्लाक उपाध्यक्ष अंजलीका राय को बनाया गया । विदित हो कि मंगलवार को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोशिएशन की बैठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलापुर में आयोजित की गई । जिसका संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह कर रहे थे । बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अनुदेशक ऋषि नरायन यादव ,नारद यादव , सुजीत पाण्डेय , मनीष सिंह, एवम मनोज यादव ने नत्थू यादव को ब्लाक अध्यक्ष और सुजीत पाण्डेय को ब्लाक महामंत्री बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसपर मीटिंग में उपस्थित सभी अनुदेशको ने एक सुर इस बात पर अपनी सहमति जताई । मीटिंग में उपस्थित समस्त अनुदेशक के प्रस्ताव पर जिला अध्यक्ष द्वारा ब्लाक धानापुर का अध्यक्ष नत्थू यादव को बनाया गया । जिसकी धोषणा उंक्त मीटिंग में उपस्थित संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष ने किया । और उन्हें प्रणाम पत्र देकर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया । नई जिम्मेदारी मिलने पर नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष नत्थू यादव ने कहा कि मैं ब्लाक के समस्त अनुदेशको सहित जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं । साथ ही इस नई जिम्मेदारी का पालन करने के लिए अपनी सहमति भी देता हूं । नत्थू यादव ने कहा कि मैं अनुदेशक के समस्याओं को लेकर सदैव उनकी लड़ाई लड़ने का प्रयास करता रहूंगा इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक पालन करने को सदैव ततपर रहुगा। वही जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक मात्र संगठन परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन अनुदेशको की लड़ाई को कार्यपालिका से लेकर न्यायपालिका में लड़ने का काम कर रहा । सरकार से हमारी मुख्य मांग यही है कि हमे नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हमे नियमित करे । क्योकि नई शिक्षा नीति में 5.5 पर लिखा है कि हम अनुदेशक जो विषय पढा रहे है वह अनिवार्य विषय है । हम 11 वर्षो से लगातार अपनी सेवाएं लगातार देते आ रहे । अनुदेशक शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत नियुक्त है । हमारा पद निरतंर चलने वाला पद है । हम अपनी इस लड़ाई को पूरी शालीनता से नियमित होने तक जारी रखेंगे । इस दौरान वहां , ऋषि नरायन यादव , नारद यादव ,संतोष कुमार ,रामविलास भारती ,जय प्रकाश सिंह, सुजीत पाण्डेय , मनीष सिंह ,केशव प्रसाद, झब्बू पाल, मनोज यादव, सतीश यादव,संजय चौहान , पंकज प्रजापति,मनोज कुमार, आलोक कुमार भारती , शशिकांत ,अवधेश कुमार ,अशोक यादव संगीता चौरसिया , प्रीति सिंह , सीमा सिंह, अंजलीका राय, सविता कुमारी, अम्बलीका ,वंदना यादव,अनिता यादव ,आदि दर्जनों अनुदेशक उपस्थित रहे ।
Next article

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय