बीते शनिवार को विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली एक कंपनी का पर्दाफाश हो गया। विभिन्न हिस्सों से आए पीड़ितों ने कंपनी गेट पर हंगामा कर दिया। भारी भीड़ देखकर कंपनी ने गेट अंदर से लाॅक करके खुद फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक अभी तक कंपनी के दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं।
कंपनी पर इजरायल भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। इसी ठगी का शिकार हुए देवरिया जनपद निवासी हीरालाल भारती पुत्र फारम प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसे इंटरनेट पर इजराइल भेजने का विज्ञापन दिखाई दिया जिसमें बलिया जिले के शिव इंटरनेशनल प्रा. लि. का नाम था उसने कंपनी से संपर्क किया।
फर्जी टिकट और पासपोर्ट दिए
उसने यह बात अपने 4 अन्य सगे संबंधियों को भी बताई। वह कंपनी के आफिस में पहुंचे तो कंपनी द्वारा उससे दो लाख रुपए जमा करने को कहा गया। हरिलाल ने 1.45 लाख रुपए नगद अन्य राशि कंपनी के बैंक खाते में जमा किए। लेकिन कंपनी ने उसे इजराइल का फर्जी टिकट और वीजा दिया। जब वो लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो जांच में टिकट फर्जी पाया गया। पीड़ित ने बताया कि इस कंपनी ने 300 से ज्यादा लड़कों से ठगी की है। वह सभी इनके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।