संवाददाता उतराव
गाजीपुर। उतरांव गांव स्थित मंगरु दादा के मजार पर चादर ताजपोशी कर सालाना और धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मुसलमानों के साथ हिंदू समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया।
हर्ष उल्लास के साथ मंगरु दादा का सालाना उर्स मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाया गया। बताया जाता है कि मगरू दादा बहुत बड़े फकीर थे। जो कि पड़ोसी गांव विशंभरपु के रहने वाले थे। इनके प्रति मुस्लिम के साथ अन्य धर्म के लोग भीआस्था रखते थे। उनका मजार उतराव के कब्रिस्तान में मौजूद है। सालाना उर्स के मौके पर उनकी चादर पोसी की गई। इस मंगरु दादा के सालाना उर्फ चादरपोशी में मुस्लिम समाज के अलावा दुसरे धर्म के लोग भी लोग भी मौजूद रहे।
- Advertisement -