
ट्रेन की चपेट में आने से कटी महिला का हुआ शिनाख्त
दिलदारनगर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खण्ड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के बाजार स्थित रेलवे फाटक के पास शनिवार की शाम जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कटी महिला का शिनाख्त नपं के वार्ड दो की निवासिनी सुंदरी देवी के रूप में पुत्र कमलेश यादव ने साड़ी देख किया।मां के शव को देख पुत्र रोने बिलखने लगा।जीआरपी ने आवश्यक करावाई पूरी करने के बाद शव को जिला मुख्यालय भेज दिया।ट्रेन की चपेट में आने से महिला का शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था।पुत्र ने बताया कि माँ पूजन अर्चन कर घर को अ रही थी तभी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।चौकी प्रभारी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि शिनाख्त होने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।