यूपी के वाराणसी में बीजेपी के एक पूर्व विधायक को लोगों ने जमकर पीटा|कान पकड़कर माफी भी मंगवाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| पूर्व बीजेपी विधायक और एक इंटर कॉलेज के चेयरमैन माया शंकर पाठक पर एक छात्रा ने अश्लील हरकत का आरोप लगाया था| इसके बाद उसके परिजनों ने कॉलेज में जमकर बवाल काटा वायरल विडियो में देखा जा सकता है की लड़की के परिजन पूर्व बीजेपी बिधायक की किस तरह खिंचाई कर रहे और चेयरमैन मायाशंकर पाठक जिस पर यह आरोप है वह माफ़ी माँगता हुआ नजर आ रहा है |
क्या है पूरा मामला
एमपी इंस्टीट्यूट एंड कंप्यूटर कॉलेज के नाम से वाराणसी के भगतुआ गांव में एक इंटर कॉलेज है जिस कॉलेज के चेयरमैन माया शंकर पाठक हैं माया शंकर पाठक वाराणसी के चिरईगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर विधायक भी निर्वाचित किये गये थे जिन पर एक छात्रा सेछेड़खानी के आरोप लगाए गये हैं|छात्रा ने घर पहुंचकर जब अपने परिवारजनो से पूरा वाकया बताया जिसके बाद परिजन गुस्से में कॉलेज पहुंच गए कालेज पहुंच कर छात्रा के परिजनों ने माया शंकर पाठक की पिटाई की कॉलेज के मैदान में बैठाकर भी उन्हें पीटा कान पकड़ कर माफी भी मंगवाई| वीडियो में पूर्व विधायक बार-बार अपनी गलती के लिए कान पकड़ कर माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं| हालांकि किसी पक्ष ने अब तक पुलिस में इस मामले की शिकायत नहीं की है, लेकिन फिर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है|

वाराणसी पुलिस के twitter हैंडल से किये ट्विट में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पाण्डेय ने क्या कहा –
थाना चौबेपुर क्षेत्रान्तर्गत भगतुवा में कथित छेड़खानी का आरोप लगाते हुए M.P इंस्टिट्यूट & कम्प्यूटर कालेज का चेयरमेन से की गई मारपीट के वायरल हो रहे वीडियो के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा अभिषेक कुमार पाण्डेय की बाईट@amitpathak09 @Uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/dqOnYmzyMS
— Varanasi Police (@varanasipolice) January 10, 2021
मामले पर क्या कहा सपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने –
सपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा की मेरी सरकार और हाईकोर्ट से अपील है की ऐसे मामले को संज्ञान में लेकर इस पर कठोर कार्यवाही करे ऐसे लोग को तुरंत जेल होनी चाहिए |आगे उन्होंने बताया की बीजेपी के पूर्व विधायक होने के साथ साथ कालेज के चेयरमैन भी है और इनका ये चरित्र है ऐसे लोग देश व समाज के प्रति काफी घातक हैं |