जौनपुर – थाना पवांरा अंतर्गत ग्राम सोंगर की एक 17 वर्षीय बालिका शिम्पी पुत्री गिरीश चन्द्र दुबे निवासी को दिनांक 10/01/2021 की सुबह लगभग 08:00 बजे कोर्ट द्वारा स्थगन आदेश की जमीन पर हो रहे निर्माण को लेकर विरोध करने पर पट्टीदारों द्वारा 17 वर्षीय बालिका को बुरी तरह मारा पीटा गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायलय द्वारा स्थगन आदेश की जमीन पर निर्माण के विरोध में निशाना बनी घर की गुड़िया आपको बता दें की पवांरा के सोंगर की रहने वाली 17 वर्षीय बालिका शिम्पी को स्थगन आदेश की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य का विरोध करने पर उसको पट्टीदारों द्वारा जमकार पीता गया जिसकी बाद युवती की हालत नाजुक हो गयी आनन् फानन में उसे एम्बुलेंस की सहायता से घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । जहा पर उसका इलाज चल रहा है |