जौनपुर : आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव आलोक राजभर और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सैयद मोहम्मद जैदी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
उन्होंने कहा कि जौनपुर का दुर्भाग्य है कि विगत कई वर्षों से जनपद के जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका के पद पर पुरुष चिकित्सक तैनात किए जा रहे हैं। ऐसे में ये महिला चिकित्सालय की आवश्यकताओं को किस प्रकार समझ सकते हैं या किस प्रकार महिला मरीज या उनके परिजन चिकित्सालय में उनके साथ होने वाली समस्याओं को इनके समक्ष रख सकतीं हैं। सूत्रों से पता चला है कि यहाँ महिला मरीज ही नहीं महिला कर्मचारी भी चिकित्सालय में उत्पन्न समस्याओं को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बताने से कतरा रहीं हैं।
ऐसे में उन्होंने अनुरोध किया है कि जौनपुर के जिला महिला चिकित्सालय पर महिला चिकित्सा अधिक्षिका तैनात किया जाए।